गिलोय के फायदे तो पिछले एक-दो महीने में पूरा भारत जान गया है। गिलोय सेवन करने का एक तरीका है इसका काढ़ा बनाना। गिलोय का काढ़ा बनाना बहुत ही आसान है। आइए जानते हैं कि कैसे इसका काढ़ा आप घर में बना सकते हैं।
गिलोय की चार इंच मोटी डंडी लें। इसे एक-एक इंच के छोटे टुकड़ों में काट लें।
इन टुकड़ों को छोटे इमाम दस्ते में अच्छी तरह से कूट लें।
एक लीटर पानी लें। नाप के लिए फ्रिज की बोतल लें। इस पानी को एक बड़े भगोने में उबालने रखें।
उबलते हुए पानी में कुटी हुई गिलोय डालें।इसी में चार-पांच साबुत काली मिर्च और छह-सात लौंग कूट कर डालें।
इसी के साथ चुटकी भर दालचीनी पाउडर और चुटकी भर हल्दी भी डाल दें।
तुलसी की 12 पत्तियां भी कूट कर डाल दें।
एक छोटी इलायची कूट कर छिलके सहित डाल दें।
अगर आपके पास सौंठ पाउडर है तो दो चुटकी डाल दें। वरना आप एक इंच अदरक कूट कर भी डाल सकते हैं।
इस मिश्रण को धीमी आंच पर तब तक उबालें, जब तक पानी पौन लीटर न रह जाए। इसमें 15 से 20 मिनिट का वक्त लगेगा।
इसके बाद हल्का सा ठंडा होने पर इसे छान कर एक थर्मोस्टील के फ्लास्क में भर लें और सुबह-शाम परिवार के सभी लोगों को एक-एक गिलास काढ़ा पीने को दें। अगर आप इसे खाली पेट ले सकते हैं तो लें।
अब गिलोय का काढ़ा बन चुका है स्वादिष्ट। अब आप इसे गिलोय का शर्बत भी कह सकते हैं!
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…