जिस प्रकार शरीर को स्वस्थ रखने के लिए संतुलित भोजन का महत्व है, उसी प्रकार मन को स्वस्थ रखने के लिए सकारात्मक उर्जा का महत्त्व है। जो परमात्मा की भक्ति एवं भजन से सहज हीं प्राप्त हो जाता है। अतः दिन की शुरुआत भजन से करना सर्वोत्तम मन जाता है।
आज हम खाटू श्याम जी के भजन यूट्यूब विडियो लिंक के साथ प्रस्तुत कर रहें हैं। जिनको सुनकर आपका मन परमात्मा की भक्ति में लीन हो जाएगा।
1. कन्हैया तो हमारा साथी है
गायक मयंक अगरवाल की मधुर स्वर में गाये हुए इस भजन को सुन आप का मन भी खाटू से लेकर वृन्दावन की गलियों तक में खो जाएगा।
➡ सुनिए पाँच मधुर कृष्ण भजन
2. प्रेम तुम्हारा खाटू हमको खींच लाता है
भजन गायक मयंक अगरवाल द्वारा गाया हुआ ये भजन आपको खाटू श्याम जी के भक्ति में रंग देगा। इस भजन को सुनने के लिए नीचे दिए यूट्यूब विडियो लिंक पर क्लिक करिए।
3. जय गोविन्द, जय गोपाला
गायिका नुपुर भट्टाचार्य की सुमधुर आवाज में गाये हुए इस भजन को आप दिन में जब मर्जी सुनें, मन पावन हो जाएगा।
4. बाबा ये नैया कैसे डगमग डोली जाए
संजय मित्तल की आवाज में गाया हुए इस भजन को सुनने से आपकी जीवन नैया इस संसार रूपी भवसागर के तूफान का सामना करने में समर्थ बन जायेगी।
5. जिस घर में खाटू वाले की
भजन गायक राजू मेहरा के द्वारा गाये हुए इस भजन को सुनने से आपके मन मंदिर में भी खाटू श्याम जी का पहरा बना रहेगा। इस भजन से दिन की शुरुआत करने के लिए नीचे दिए यू ट्यूब विडियो लिंक पर क्लिक करिये।
6. छाई रे खाटू नगर में बहार
संजय मित्तल द्वारा गाये हुए इस भजन को सुनने से आप भी खाटू श्याम जी के दर्शन को आतुर हो उठेंगे।
7. हाथों में लेकर निशान चले रे
भजन गायिका प्रियंका गुप्ता द्वारा गाये हुए इस भजन को सुनने से आपका मन भी खाटू श्याम जी के धाम की तीर्थ करने को लालायित हो उठेगा।
8. मोर्वी नंदन श्याम नाम तिहारो
भजन गायक मनोज विपलव द्वारा गए हुए इस भजन सुबह- सुबह सुनने से आपका मन श्याम की मोर पंख धारण किये हुए बाल रूप के चिंतन में डूब जाएगा। नीचे दिए यू ट्यूब विडियो लिंक पर क्लिक करिये और खो जाइए एक पावन भवसागर में।
9. खाटू में जब -जब ग्यारस की शुभ रात जगाई जाती है
भजन गायक संजय मित्तल द्वारा गाये हुए इस भजन को सुनने से आप खाटू श्याम जी के भक्ति में सराबोर हो जायेंगे।
10. मैं हूँ नौकर तेरा तेरी हाजरी रोज़ लगाता हूँ
भजन गायक हरमिंदर सिंह ‘रोमी’ की आवाज में गाये हुए इस भजन को सुनकर खाटू श्याम बाबा के चरणों में अपने जीवन की डोर समर्पित कर देंगे।
प्रातिक्रिया दे