Fashion & Lifestyle

कुर्ती के आस्तीन (स्लीव) के एक से एक आकर्षक डिजाइन

क्या आप जानती हैं कि एक साधारण कुर्ती को आकर्षक कैसे बनाया जाता है? अगर नहीं जानती तो कोई बात नहीं, हम बता देते हैं। एक साधारण कुर्ती को आकर्षक बनाने के लिए आप उसकी आस्तीन पर कारीगरी करवा लीजिए। या फिर उसकी आस्तीन को एक बेहद ही सुंदर डिज़ाइन में बनवा लीजिए। अब आप ये सोच रही होंगी कि यह सुंदर डिज़ाइन मिलेंगे कहाँ? आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक से बढ़कर एक कुर्ती के आस्तीन के नए डिज़ाइन। तो पहले डिज़ाइन देख लीजिए, आप हमें धन्यवाद बाद में कह दीजिएगा।

1. Three Fourth Frill Sleeve Design

यह आस्तीन की डिज़ाइन को आप अपनी सूती और शिफॉन दोनों तरह की कुर्ती पर बनवा लीजिये। आप चाहें तो इसकी लंबाई को बढ़ा लें या कम कर लें।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

2. Short Sleeve Design

इस आस्तीन डिज़ाइन में आपको झालर और डोरी दोनों तरह का रूप देखने को मिलेगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

3. Creative Sleeve Design

इन्स्टाग्रम से ली गई यह आस्तीन की डिज़ाइन बहुत ही सुंदर है। सभी डिज़ाइन में आपको अलग-अलग तरह के पैटर्न देखने को मिलेंगे। वैसे तो यह सभी डिज़ाइन बहुत ही खूबसूरत है लेकिन मुझे इसकी पहली और आखिरी डिज़ाइन ज्यादा पसंद आई।

4. Long Sleeve Design

एक ऐसी आस्तीन डिज़ाइन जो आपको लंबी और छोटी दोनों आस्तीन का अंदाज देगी। अपनी कुर्ती को डिज़ाइनर रूप देने के लिए आप यह आस्तीन स्टाइल का चुनाव कीजिए।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

5. Double Ruffle Sleeve Design

आसमान में आजाद पंछी की तरह उड़ने के लिए हो जाइए तैयार। अगर हर बार आपको अपनी कुर्ती को एक नया रूप देना पसंद है तो यह आस्तीन स्टाइल आप पर खूब जँचेगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

6. Button Style Sleeve Design

कुछ बटन अगर आपकी साधारण कुर्ती को इतना अच्छा रूप देंगे तो आपको इस नए अंदाज को तुरंत अपना लेना चाहिए।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

7. Long Sleeve Design For Anarkali Kurti

यह आस्तीन डिज़ाइन खास अनारकली कुर्ती के लिए है। आप चाहें तो इसे अपनी ए-लाइन कुर्ती पर भी आजमा लीजिये।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

8. Three Fourth Sleeve Design

इस आस्तीन डिज़ाइन में आपको दो तरह के प्रिंट का मेल देखने को मिलेंगे। आप अपने सलवार के फ़ैब्रिक को इस्तेमाल कर यह डिज़ाइन बना सकती हैं।  

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

9. Bell Sleeve Design

इस आस्तीन डिज़ाइन से अपनी ए-लाइन कुर्ती को दीजिये एक नया अंदाज। कलाई के ऊपर आस्तीन में जो कट दिया गया है वह बहुत ही स्टायलिश है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

10. Fashionable Sleeve Designs

इस पोस्ट में आपको एक नहीं दो नहीं बल्कि 10 सुंदर आस्तीन डिज़ाइन देखने को मिलेगी। यहाँ दी हुई सभी डिज़ाइन एक से बढ़कर एक है।  

11. Cold Shoulder Sleeve Design

नए और वेस्टर्न स्टाइल से प्रेरित है यह अगला आस्तीन का रूप। आप इस तरह की आस्तीन डिज़ाइन कुर्ती के हाइ नेक गले पर भी बनवा सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

12. Rolled Up Sleeve Design

रंगों के सुंदर जोड़ से आपको इस आस्तीन स्टाइल में नयापन दिखाई देगा। हल्के रंग की कुर्ती पर उसके सलवार से मेल खाते हुए रंग की कलाकारी की गई है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

13. Puff Sleeve Design

ऊपर से खुला और कलाई की ओर आते हुए तंग, यह नया डिज़ाइन इस वक़्त बहुत ही ज्यादा प्रचलित है। आप इसे हर तरह की कुर्ती पर बनवा सकती हैं लेकिन यह सूती कुर्ती पर बहुत ही आकर्षक दिखाई देगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

14. Short Sleeve Design

फ्लोरल प्रिंट कुर्ती सिलवा रही हैं तो आप इस आस्तीन स्टाइल को एक बार जरूर ट्राय कीजिए। गर्मी के मौसम में सूती फ़ैब्रिक में यह कुर्ती आपको दिन भर आरामदायक एहसास देगी।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट
Prachi Singh

View Comments

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago