क्या आप जानती हैं कि एक साधारण कुर्ती को आकर्षक कैसे बनाया जाता है? अगर नहीं जानती तो कोई बात नहीं, हम बता देते हैं। एक साधारण कुर्ती को आकर्षक बनाने के लिए आप उसकी आस्तीन पर कारीगरी करवा लीजिए। या फिर उसकी आस्तीन को एक बेहद ही सुंदर डिज़ाइन में बनवा लीजिए। अब आप ये सोच रही होंगी कि यह सुंदर डिज़ाइन मिलेंगे कहाँ? आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक से बढ़कर एक कुर्ती के आस्तीन के नए डिज़ाइन। तो पहले डिज़ाइन देख लीजिए, आप हमें धन्यवाद बाद में कह दीजिएगा।
यह आस्तीन की डिज़ाइन को आप अपनी सूती और शिफॉन दोनों तरह की कुर्ती पर बनवा लीजिये। आप चाहें तो इसकी लंबाई को बढ़ा लें या कम कर लें।
इस आस्तीन डिज़ाइन में आपको झालर और डोरी दोनों तरह का रूप देखने को मिलेगा।
इन्स्टाग्रम से ली गई यह आस्तीन की डिज़ाइन बहुत ही सुंदर है। सभी डिज़ाइन में आपको अलग-अलग तरह के पैटर्न देखने को मिलेंगे। वैसे तो यह सभी डिज़ाइन बहुत ही खूबसूरत है लेकिन मुझे इसकी पहली और आखिरी डिज़ाइन ज्यादा पसंद आई।
एक ऐसी आस्तीन डिज़ाइन जो आपको लंबी और छोटी दोनों आस्तीन का अंदाज देगी। अपनी कुर्ती को डिज़ाइनर रूप देने के लिए आप यह आस्तीन स्टाइल का चुनाव कीजिए।
आसमान में आजाद पंछी की तरह उड़ने के लिए हो जाइए तैयार। अगर हर बार आपको अपनी कुर्ती को एक नया रूप देना पसंद है तो यह आस्तीन स्टाइल आप पर खूब जँचेगा।
कुछ बटन अगर आपकी साधारण कुर्ती को इतना अच्छा रूप देंगे तो आपको इस नए अंदाज को तुरंत अपना लेना चाहिए।
यह आस्तीन डिज़ाइन खास अनारकली कुर्ती के लिए है। आप चाहें तो इसे अपनी ए-लाइन कुर्ती पर भी आजमा लीजिये।
इस आस्तीन डिज़ाइन में आपको दो तरह के प्रिंट का मेल देखने को मिलेंगे। आप अपने सलवार के फ़ैब्रिक को इस्तेमाल कर यह डिज़ाइन बना सकती हैं।
इस आस्तीन डिज़ाइन से अपनी ए-लाइन कुर्ती को दीजिये एक नया अंदाज। कलाई के ऊपर आस्तीन में जो कट दिया गया है वह बहुत ही स्टायलिश है।
इस पोस्ट में आपको एक नहीं दो नहीं बल्कि 10 सुंदर आस्तीन डिज़ाइन देखने को मिलेगी। यहाँ दी हुई सभी डिज़ाइन एक से बढ़कर एक है।
नए और वेस्टर्न स्टाइल से प्रेरित है यह अगला आस्तीन का रूप। आप इस तरह की आस्तीन डिज़ाइन कुर्ती के हाइ नेक गले पर भी बनवा सकती हैं।
रंगों के सुंदर जोड़ से आपको इस आस्तीन स्टाइल में नयापन दिखाई देगा। हल्के रंग की कुर्ती पर उसके सलवार से मेल खाते हुए रंग की कलाकारी की गई है।
ऊपर से खुला और कलाई की ओर आते हुए तंग, यह नया डिज़ाइन इस वक़्त बहुत ही ज्यादा प्रचलित है। आप इसे हर तरह की कुर्ती पर बनवा सकती हैं लेकिन यह सूती कुर्ती पर बहुत ही आकर्षक दिखाई देगा।
फ्लोरल प्रिंट कुर्ती सिलवा रही हैं तो आप इस आस्तीन स्टाइल को एक बार जरूर ट्राय कीजिए। गर्मी के मौसम में सूती फ़ैब्रिक में यह कुर्ती आपको दिन भर आरामदायक एहसास देगी।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
It's amazing love it
Very very nice