कायम चूर्ण एक आयुर्वेदिक औषधि है। जो पाउडर के रूप में होती है। इस चूर्ण को जब पेट में कब्ज, गैस के कारण सिर दर्द, बदहजमी आदि की शिकायत होने पर हीं खाना चाहिए। इस चूर्ण में पेट की कब्ज को साफ करने वाली जड़ी -बूटियों का मिश्रण होता है।
इन हर्बल जड़ी -बूटियों की तासीर गर्म होती है।जिसके कारण कायम चूर्ण का लगातार सेवन करने से नुक्सान होने की संभावना अधिक होती है। इससे पेट में ऐठन के साथ पेचिश होने लगती है। इसके अतिरिक्त लगातार सेवन से इस औषधि की आदत पड़ जाती है।
जिसके कारण बिना कायम चूर्ण की खुराक लिए शौच नहीं होती है। इसमें मिश्रित पेट साफ़ करने वाली जड़ी-बूटी आँतों की माँसपेशियों को उत्तेजित करती है। जिससे लगातार सेवन से आँतों की माँसपेशियाँ कमजोर होने का खतरा रहता है। आइये जानें कायम चूर्ण के फायदे एवं सेवन की विधि।
कायम चूर्ण अनेक जड़ी-बूटियों के मिश्रण से तैयार किया जाता है। इन जड़ी-बूटियों के सम्मलित प्रभाव से कायम चूर्ण पेट की पुरानी से पुरानी कब्ज को दूर करने में रामबाण का काम करता है। आइये जानते हैं, ये जड़ी- बूटियाँ पेट साफ़ करने में कायम चूर्ण को कैसे कारगर साबित करती हैं:
कायम चूर्ण में मिश्रित ये जड़ी -बूटी कब्ज के कारण कठोर पड़े मल को सॉफ्ट करने में मदद करती है। इसके अतिरिक्त आँतों के घाव या सूजन को भी ठीक करने में सहायक होती है।
यह बूटी कायम चूर्ण को पेट सम्बंधित संक्रमण से लड़ने में मदद करती है। ये पाचन सम्बन्धी विकारों को दूर करती है। इसके अलावा कब्ज के कारण गले में खराश एवं बुखार को भी ठीक करने में सहायक होती है।
कायम चूर्ण में मिश्रित ये जड़ी -बूटी कब्ज के कारण उलटी ,पेट दर्द को ठीक करने के साथ हीं कब्ज को दूर करने में अपना योगदान करती है।
इसे औषधीय नमक कहा जाता है। कायम कर्ण में इसकी मात्रा पेट के गैस, एवं कब्ज के कारण आँतों के संक्रमण को दूर करके कब्ज का नाश करने में सहायक होता है।
कायम चूर्ण में इस जड़ी के मिश्रण का लाभ पेट के अल्सर एवं संक्रमण को दूर करके कब्ज से आराम दिलाने में सहायक होती है।
कायम चूर्ण में काले नमक की मात्रा पेट के जलन एवं पाचन तंत्र को दुरुस्त करने में मदद करके कब्ज को दूर करने में अपना सहयोग करती है।
कायम चूर्ण में इस हर्बल औषधि की मात्रा पेट के गैस, पेट दर्द आदि को दूर करने के द्वारा कब्ज को ठीक करने में सहायक होती है।
इस प्रकार इन असरदार जड़ी बूटियों के मिश्रण से तैयार कायम चूर्ण कब्ज के कारण शरीर में होने वाले विकारों को दूर करने में रामबाण का काम करता है।
कायम चूर्ण के सेवन की मात्रा कब्ज की जटिलता के आधार पर डाक्टर या वैध की सलाह से निश्चित करनी चाहिए। क्योंकि आवश्यकता से अधिक मात्रा की खुराक लेने से इस औषधि के शरीर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने का खतरा रहता है।
रात के भोजन के बाद एक छोटी चम्मच कायम चूर्ण को एक कप गुनगुने पानी के साथ सेवन करना चाहिए।
10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवंम स्तनपान कराने वाली महिलाओं को कायम चूर्ण का सेवन नहीं करना चाहिए।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
Good kayam chran mene use karke dekha poora benifit mila. Very best