सदियों से नारी के सोलह शृंगार में आँखों में काजल लगाना एक प्रमुख श्रंगार माना जाता रहा है। आधुनिक समाज में भी जो युवतियाँ अधिक मेकअप करना पसंद नहीं करती हैं, उनके लिए केवल काजल लगाना ही पूरा मेकअप हो जाता है। लेकिन कभी आपने सोचा है कि काजल हमारे शरीर के उस अंग को सजाता है, जो हमारे जीवन में प्रकाश का कारण बनता है!
इसलिए ज़रूरी है कि काजल लगाते समय बहुत सावधानी बरतनी चाहिए। बल्कि अच्छा तो यही रहता है कि काजल को स्वस्थ विधि और तरीके से घर में ही बनाया जाये जिससे वो स्वच्छ भी रहे और इस्तेमाल करने पर लंबे समय तक टिका भी रहे। आइये आपको बताते हैं कि घर में काजल कैसे बनाएँ जो अधिक समय तक काम करे।
आधुनिक तकनीकी भाषा में घर से बने काजल को ‘ओर्गेनिक काजल’ कहा जाता है। इस काजल को अपनी सुविधा और ज़रूरत के अनुसार अलग-अलग चीजों जैसे बादाम, कपूर, घी और एलोवेरा जेल से बनाया जा सकता है। इन सभी प्रकार से बनाए जाने वाले काजल न केवल स्वस्थ व स्वच्छ होते हैं बल्कि लंबे समय तक आँखों में बसे भी रहते हैं। आइये देखते हैं कि इन्हें कैसे बनाया जा सकता है:
एक कटोरी या दीये में घी लेकर उसमें बाती को लें और दोनों कोने से पकड़कर उसे घी में अच्छी तरह से डुबो कर रख लें। अब इस बाती को घी में डुबोने के बाद जला लें और इसके ऊपर कांसे की प्लेट को इस तरह रखें कि इस प्लेट का आधा हिस्सा दीये के ऊपर और आधा ज़मीन पर आ जाए। इस तरह यह प्लेट दीये को थोड़ा ढ़क लेगी । इस अवस्था में दीये को जलता छोड़ दें। अब इन सबको ऐसे ही छोड़ दें। लगभग 3-4 घंटे में प्लेट में काजल आ जाएगा। अब इसे साफ चाकू से निकाल कर एक साफ शीशी में भरकर रख लें। ज़रूरत के अनुसार साफ उंगली से लेकर आँखों में लगा लें।
बादाम का काजल बनाने के लिए सामग्री वही है जो आपने घी का काजल बनाने के लिए ली है। इसके अतिरिक्त अब 5-6 छिले हुए बादाम और ले लें।
अब जब घी का दिया जला लें, तब इसमें लिए हुए बादाम को एक-एक करके जला लें। जले हुए बादाम के हिस्से को चाकू से छीलकर एक साफ शीशी में भर लें। अब इसमें थोड़ा सा घी मिला कर गाढ़ा पेस्ट बना लें। आपका बादाम का काजल तैयार है।
कपूर के काजल को बनाने के लिए आपको केवल एक साफ तांबे की प्लेट चाहिए। इसमें 2-3 कपूर की टिकिया जला कर उसकी कालिख इकठ्ठा कर लें। इसमें पिघला हुआ देसी घी मिला कर आँखों में लगाने लायक काजल बना लें।
इसके अलावा अरंडी या कैस्टर ऑयल या एलोवेरा जेल का काजल भी बनाया जा सकता है। इसके लिए जब आप दिया लेंगी तब उसमें अरंडी का तेल या एलोवेरा जेल भर लें। अब इसमें रुई की बत्ती भिगोकर जला लें और तांबे की प्लेट में इसकी कालिख इकट्ठी कर लें। इस इकट्ठी की हुई कालिख को पिघले हुए देसी घी में मिलाकर साफ शीशी में पेस्ट बना कर रख लें।
याद रखें घर का बनाया हुआ काजल तभी अच्छा रहता है जब उसके लिए इस्तेमाल किए हुए बर्तन साफ और किटाणु रहित हों। इसके अलावा जिस चीज़ का काजल बनाना है, उसे भी स्वच्छ और स्वस्थ होना चाहिए। घर का बनाया हुआ काजल स्वास्थ्य और सौन्दर्य दोनों में ही वृद्धि करता है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…