हमारे देश में आस्था और धर्म के नाम पर लोग कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। यहां चमत्कार और तंत्र-मंत्र पर विश्वास करनेवाले लोगों की कमी नहीं है। अपने दुःख दूर करने के लिए लोग कई बार पंडितों, पुजारियों, ज्योतिषियों, और ढोंगी तांत्रिकों के चक्कर में पड़ जाते हैं। अक्सर अपनी अंधश्रद्धा का लोगों को बहुत बुरा फल भोगना पड़ जाता है। ढोंगी तांत्रिकों द्वारा ऐसे-ऐसे काण्ड किये जा चुके हैं कि सुनकर आत्मा तक काँप जाती है। हमारे देश में अन्धविश्वास का ये हाल है कि आसाराम जैसे अपराधी को लाखों लोग सालों तक संत का दर्जा देते रहे हैं और पूजते रहे हैं। अगर गलती से आप भी किसी तांत्रिक के चक्कर में पड़ गयी हैं, तो अभी सचेत हो जाइए।
ढोंगी तांत्रिकों के चक्कर में अक्सर महिलायें फंसती हैं और उनका कई तरह से शोषण होता है। हम अक्सर तांत्रिकों द्वारा महिलाओं के यौन शोषण की घटनाओं के बारे में सुनते-पढ़ते रहते हैं। कोई भी अखबार या पत्रिका उठाकर देख लीजिये। आपको हर दिन ऐसी किसी ना किसी घटना की खबर पढ़ने को मिल जायेगी। ये तो वो घटनाएं होती हैं जिनके बारे में मीडिया और पुलिस को पता चल चुका होता है, लेकिन ऐसे अनगिनत मामले हैं जिनके बारे में पीड़ित या पीड़ित के परिवार के द्वारा शर्म या भय की वजह से, बदनामी और सामाजिक बहिष्कार के डर से, और परिवार की इज्जत के नाम पर कभी भी पुलिस को बताया ही नहीं जाता है।
भारतीय समाज में महिलाओं को, कभी शादी ना होने की वजह से, कभी बच्चा ना होने की वजह से, कभी दहेज की वजह से, और अक्सर सिर्फ महिला होने की वजह से काफी प्रताड़ित किया जाता है। विभिन्न कारणों से बेहद दुखी होने के कारण अक्सर महिलाएं ढोंगी तांत्रिकों के चक्कर में पड़ जाती हैं। ये तांत्रिक आजकल तो जगह-जगह विज्ञापन देकर भी दुखों से छुटकारा देने की गारंटी देने लगे हैं। आलम यह है कि अब तो इनके ऑनलाइन विज्ञापन भी दिख जाते हैं!
ये अक्सर शादी-विवाह में रुकावट, प्रेम विवाह में रुकावट, सौतन की समस्या, बच्चा ना होना, सास से वाद-विवाद रहना, पति से खराब संबंध, धन की परेशानी, ससुरालवालों द्वारा परेशान किये जाना जैसी अनगिनत समस्याओं से छुटकारा देने की 100% गारंटी देकर महिलाओं को लुभाते हैं। कई कम पढ़ी-लिखी महिलाएं इनके झांसे में तुरंत आ जाती हैं। स्थिति इतनी भयावह है कि कई बार उच्च शिक्षित महिलायें भी इनके चक्रव्यूह में फंस जाती हैं। कई बार तो ये तांत्रिक महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें लेकर या विडियो बनाकर या नुकसान पहुंचाने की धमकी देकर लम्बे समय तक उन्हें ब्लैकमेल भी करते रहते हैं।
हमारे देश में महिलाओं को ज्यादा शिक्षित और समर्थ बनाने की ज़रूरत है। महिलाओं के प्रति पूरे समाज का नज़रिया बदलने के लिए हम सभी को अपनी क्षमता के अनुसार प्रयास करना चाहिए। जब तक महिलाओं को शादी ना होने या बच्चा ना होने के लिए हर वक़्त कोसना बंद नहीं होगा, उनके इस तरह के ढोंगी बाबाओं के चक्कर में फंसने की सम्भावना बनी रहेगी।
प्रातिक्रिया दे