कंगना रनौत को बॉलीवुड की क्वीन उपनाम से यूँ हीं नहीं नवाजा गया है – वो अपने हर अन्दाज में क्वीन नज़र आती हैं। उनकी बातों का बिंदास अंदाज तो जग जाहिर है ही, उनका ड्रेसिंग सेंस भी अपने समय की सभी हिरोईनों से जुदा और अनोखा बना देता है उन्हें।
उनके लुक्स को देखकर कोई भी कह सकता है कि कंगना अपनी मन की क्वीन है। उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि माहौल और जगह किस तरह का है, वो तो फैशन वक्त की नजाकत को देखते हुए नहीं करती बल्कि वक्त की नजाकत को अपने में ढाल लेती हैं।
अगर आप भी कंगना की तरह साड़ी में मनमोहक दिखना चाहती हैं तो कंगना के साड़ी ड्रेसिंग स्टाइल से सीख ले सकती हैं। तो आइये जाने, इस लेख के माध्यम से विभिन्न अवसरों पर कंगना के साड़ी ड्रेसिंग सेंस के उदाहरण।
1. साड़ी को स्मार्टली पहनती हैं कंगना रनौत:
कंगना रनौत मुंबई एअरपोर्ट पर सफ़ेद रंग की परम्परागत साड़ी को ग्लैमरस अंदाज में पहने हुए देखीं गयीं। साड़ी के साथ मेल खाती हुई सफ़ेद स्लीवलेस ब्लाउज और सादगी की सभी सीमा पार करती हुई कंगना ने इसके साथ किसी भी प्रकार के आभूषण का प्रयोग नहीं किया था।
केवल इतना हीं नहीं, पैरों में फ्लैट सैंडल और हाथ में लेडी डायर का हैंडबैग थामे हुईं थीं अपनी सादगी पूर्ण बेफिक्र अंदाज सादगी की मनमोहक मूर्त नज़र आ रहीं थीं। इसी तरह, पहले भी एक बार, कंगना अपने बेफिक्र और सादगी पूर्ण अंदाज में ग्रे साड़ी में देखि गयीं थीं। देखिये कंगना का सादगी से मदहोश करने वाले अंदाज का चित्र। ⇓
पार्टी लुक के लिए हल्की साड़ी और हल्का मेकअप है ट्रेंडिंग:
कंगना को एक इवेंट पर पिंक प्रिंटेड साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज पहने हुए देखा गया और अपनी सादगी को ग्लैमरस लुक देने के लिए लाइट मेकअप के साथ उन्होंने गले में मोतियों का नेकलेस पहना था और पैरों में गोल्डन हिल्स। पिंक फ्लोरल साड़ी उनके चेहरे की कान्ति में लालिमा बिखेर रही थी।
पारम्परिक भारतीय वेश-भूषा में सवंरने का उनका यह अंदाज किसी भी अवसर पर जलवा बिखेरने के लिए काफी है।
➡ हल्के वजन की खूबसूरत साड़ी के डिज़ाइनों का लेटेस्ट कलेक्शन
➡ हील्स खरीदते वक्त इन ५ बातों का रखें ध्यान
नेट साड़ी में जब दिखा कंगना के फ़ैशन का जलवा:
कंगना रनौत का ड्रेसिंग सेन्स अप्सराओं की खूबसूरती को मात देता नज़र आता है।
एक शादी की पार्टी में शामिल होने गईं कंगना ने चुनी एक थ्रेड वर्क एम्ब्रायडरी साड़ी और मैचिंग ब्लाउज। उसके साथ गले में डाला एक सिम्पल नेकलेस। मेकअप बिल्कुल लाइट रखा और बालों को दिया जुड़ा स्टाइल।
⇑ नतीजा आपके सामने है। आप भी ऐसा मिलता-जुलता लूक चाहती हैं, तो यह साड़ी ट्राई कर सकती हैं।
ऐसे ही, कांजीवरम साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज पहने हुए भी नज़र आयीं शादी जैसे परम्परागत अवसर पर। परम्परागत परिधान का चुनाव उनके ड्रेसिंग स्टाइल की खूबियों को प्रतिबिम्बित कर रहे थे।
अगर आप भी शादी-ब्याह में पहनने के लिए एक साड़ी तलाश रही हैं, तो बनारसी और कांजीवरम स्टाइल के मिश्रण वाली यह बेहद खूबसूरत साड़ी खरीद सकती हैं।
सादगी में है सुंदरता:
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म राज़ी देखने पहुँची कंगना पिंक कलर की सिल्वर बॉर्डर हैंडलूम साड़ी के साथ मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज उस पर साड़ी के किनारे से मैच करती हुई सिल्वर फ्लैट सैंडल और हाँथ में काले रंग की हेर्मिस ब्रांड की पर्स के साथ बिना किसी आभूषण के लाइट मेकअप के साथ उनका ड्रेसिंग स्टाइल गर्मियों की धूप में शीतलता का एहसास कराने वाला था।
ग्लैमरस अंदाज़ में कंगना :
कान फिल्म फेस्टिवल में पहुँची कंगना रनौत सब्यसाची मुखर्जी द्वारा डिज़ाइन ब्लैक साड़ी मैचिंग स्लीवेलेस ब्लाउज और हाथों में काले हैंडबैग के साथ कान फेस्टिवल के पहले दिन ग्लैमरस अंदाज़ में 70’S की बॉलीवुड हीरोइन शर्मीला टैगोर की याद दिलाती हुईं नज़र आईं।
कंगना रनौत के जीवन के विषय में अगर आपको जिज्ञासा है, तो आगे पढ़िये:
➡ कंगना महज १६ वर्ष की थी जब आदित्य पंचौली ने उन्हें फंसाया
➡ कंगना रनौत एक फिल्म के लिए कितना चार्ज करती हैं?
https://dusbus.com/hi/high-time-hai-saree-phente-huye-inn-dus-tips-se-aap-dikhegi-lambi/
प्रातिक्रिया दे