personality

कंगना रनौत एक फिल्म के लिए कितना चार्ज करती हैं?

इसमें कोई संदेह नहीं की कंगना रनौत इस समय हिंदी फिल्म जगत की सबसे प्रतिभावान अदाकारों में से एक हैं।फैशन, क्वीन और तनु वेड्स मनु इन फिल्मों में अपने लाजवाब अभिनय से उन्हें चारों तरफ से वाह वाही मिली है। इसके साथ कंगना मीडिया को दिए अपने आक्रामक बयानों को लेकर भी सुर्ख़ियों में रही हैं। खासकर बात जब फिल्मों के लिए मिलने वाले पैसों की आती है, तब कंगना काफी संवेदनशील दिखी हैं। हाल ही में जब एक रिपोर्टर ने उनसे ‘अब तो दीपिका पादुकोणे को उनसे ज्यादा पैसे ऑफर किये गए हैं’ यह कह कर प्रतिक्रिया मांगी तब उन्होनें जवाब ही नहीं दिया, लेकिन उनके चेहरे का हाव भाव सब बयां कर रहा था।

 

बॉलीवुड में एक फ़िल्म के लिए सबसे ज़्यादा चार्ज करनेवाली एक्ट्रेसेस हैं, दीपिका पादुकोण, कंगना, करीना और प्रियंका चोपड़ा। दीपिका ने अपने पदार्पण से ही हिट फिल्में देना शुरू किया और अब वह बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड की भी फ़िल्मे करती हैं। दीपिका एक फ़िल्म के लिए 10-11 करोड़ चार्ज करती हैं। लेकिन फ़िल्म ‘पद्मावती’ के लिए उन्होंने 12 करोड़ चार्ज किये हैं जिससे वह बॉलीवुड की सबसे ज़्यादा चार्ज करने वाली ऐक्ट्रेस बन गयी। करीना एक फ़िल्म के लिए 9 से 10 करोड़ लेती है और प्रियंका 8 से 9 करोड़.

 

हाल ही में कगना ने ‘रंगून’ फ़िल्म में काम किया और वह अभी हंसल मेहता के ‘सिमरन’ में काम कर रही हैं।  सुनने में आया है कि उन्होंने सिमरन के लिए स्क्रिप्ट रायटिंग की है। उन्होंने न्यू यॉर्क में स्क्रीन प्ले रायटिंग का कोर्स किया था। इसी के साथ वह केतन मेहता के ‘रानी लक्ष्मीबाई’ की जीवन पर आधारित फ़िल्म में भी काम कर रही हैं। अभी तक कंगना हर फ़िल्म के लिए तक़रीबन 11 करोड़ रुपये चार्ज करती थीं लेकिन इस फ़िल्म के लिए उन्होंने अपनी फीस बढ़ा कर 15 करोड़ कर दी है ऐसा सुनने में आया है। एक फ़िल्म के लिए 15 करोड़ अगर उन्हें मिल रहे हैं तो वह दीपिका और प्रियंका को पीछे छोड़ते हुए, बॉलीवुड की अब तक की सबसे ज़्यादा महँगी ऐक्ट्रेस बन जाएंगी।

 

कंगना ने फ़िल्म गैंगस्टर के बाद मोहित सूरी के वो लम्हे, लाइफ इन-अ मेट्रो इन फ़िल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें जो सबसे बड़ा ब्रेक मिला वह था मधुर भंडारकर की फ़िल्म ‘फैशन’ में। उन्होंने एक सुपर मॉडल की भूमिका की थी। इस रोल के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्ट्रेस का फ़िल्म फेयर अवार्ड और नैशनल अवार्ड मिला। इन अवार्ड्स ने उनका स्थान फ़िल्म इंडस्टी में और भी मजबूत बनाया।

 

उसके बाद उन्होंने राज-द मिस्ट्री कन्टीन्यूज, वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई, शूट-आउट ऐट लोखंडवाला, रज्जो जैसी फिल्में की, लेकिन 2014 की फ़िल्म क्वीन ने उन्हें नयी पहचान दिला दी। वह न ही सिर्फ़ इस फ़िल्म की हीरोइन थीं बल्कि उन्होंने अन्विता दत्त गुप्तन के साथ इसके डायलॉग्स भी लिखे थे। यह फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत सक्सेसफुल रही और ‘रानी’ के भूमिका के लिए कंगना को बेस्ट ऐक्ट्रेस का फ़िल्म फेयर अवार्ड तथा नैशनल अवार्ड भी मिले। इसके तुरंत बाद उन्होंने तनु वेड्स मनु 2 में काम किया जिसके लिए उन्हें फिर से एक बार बेस्ट ऐक्ट्रेस का नैशनल अवार्ड मिला।

3 नैशनल अवार्ड्स, 2 फ़िल्म फेयर अवार्ड्स, एक फ़िल्म के लिए संवाद लेखन और एक फ़िल्म के लिए स्क्रिप्ट रायटिंग करने के बाद अगर कंगना ने अपने चार्जेस बढ़ाकर 15 करोड़ किये हैं तो उसमें कोई आश्चर्यजनक बात नहीं है बल्कि ये उनकी कड़ी मेहनत का फल है।

 

 

स्वतेजा अडावदकर

A lover of all things colourful and creative, I am a media professional who fell in love with writing at a tender age of 9. The idea of imagining things beyond the universe and to be able to pen them down still fascinates me. A writer by the day, I transform myself into a nail artist by the night and have my nail art(soon to be a studio) ‘Polish and Paper.’ Apart from writing and nail art, I enjoy paper quilling and performing North Indian classical music.

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago