मीना कुमारी से लेकर दीपिका पादुकोण तक। वहीदा रहमान से लेकर श्री देवी तक। बॉलीवुड की हर हसीना ने बड़े चाव से लाल बनारसी साड़ियाँ पहनी हैं। पर्दे पर, और पर्दे के पीछे भी। एक बनारसी साड़ी में जो बात होती है, वो और किसी साड़ी में कहाँ? और रंगों में लाल रंग से अधिक दिलकश कोई रंग नहीं।
एक लाल बनारसी साड़ी में वह सारे गुण मौजूद हैं जो एक खूबसूरत से खूबसूरत अदाकारा की खूबसूरती पर भी चार चाँद लगा सकते हैं। तो फिर क्यों न एक सुंदर सी लाल बनारसी साड़ी आप भी लें? चलिये, आपको दिखाते हैं एक से एक सुंदर लाल बनारसी साड़ियों के दस डिजाइन।
चेक्स प्रिंट शैली में प्रस्तुत है यह ब्राइडल बनारसी साड़ी। इसका बॉक्स पल्लू इस साड़ी का मुख्य आकर्षण है।
इस खूबसूरत साड़ी को बनारस के कुशल कारीगरों ने अपने हाथों से बनाया है। ज़री से सजी हुई इस साड़ी की बार्डर और फ्लावर प्रिंट डिजाइन ने इसकी खूबसूरती में चार चाँद लगा दिये है।
इस साड़ी का लाल कलर काफी रिच और गहरा है। इसकी बार्डर पर तीन अलग-अलग डिज़ाइन से कारीगरी की गयी है। पल्लू का डिज़ाइन भी बहुत युनीक है। कुन्दन जड़ित ज्वेलरी पहन आप इस रिच लूक को कंप्लीट कर सकती हैं।
अब देखिये एक टोटल वैल्यू फॉर मनी रेड बनारसी साड़ी।
इस साड़ी के बड़े फूलों वाला डिज़ाइन इसे बाकी बनारसी साड़ियों से अलग बना रहा है। बेहद खूबसूरत।
इस मनमोहक लाल बनारसी साड़ी में सुनहरे धागों का क्या सुंदर प्रयोग हुआ है!
हर वक़्त बनारसी साड़ी को संभालना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। इसलिए दूसरे मटेरियल में बनारसी पैटर्न साड़ियाँ भी आजकल प्रचलित हो रही हैं। कीमत में कम और संभालने में आसान यह साड़ियाँ बिलकुल बनरसी साड़ी जैसी ही दिखाई देती है। अगर आप भी कुछ ऐसी ही साड़ी खरीदना चाहतीं हैं तो इन साड़ियों को देखिये।
कंप्लीट बनारसी लूक देने के लिए यह साड़ी एकदम पर्फेक्ट है। गोल्ड और ब्लू कलर पीकॉक प्रिंट इस साड़ी की शान बढ़ा रहा है।
यह खूबसूरत साड़ी बहुत ही लाइट वेट है और कैरी करने के लिए बहुत आसान है। पल्लू की बार्डर पर और ब्लाउज़ पर की हुई कारीगरी बहुत आकर्षक है।
फ्लोरल प्रिंट साड़ी हमेशा ही फ़ैशन में रहती हैं। और उस पर बनारसी पैटर्न में फ्लावर प्रिंट तो बहुत ही खूबसूरत लगता है। इसके साथ ऑफ शोल्डर गोल्डन ब्लाउज़ इसे मॉडर्न टच देगा।
बार्डर पर खास कारीगरी और बीच में बूटेदार प्रिंट से इस साड़ी को तैयार किया गया है। बॉक्स पल्लू में लाइनिंग वाला यह डिज़ाइन इसे पारंपरिक टच दे रहा है।
अब आपको मिलवाते हैं सुनहरे पल्लू वाली इस शुद्ध बनारसी साड़ी से। अगर आप अगली पार्टी में बनना चाहती हैं सेंटर ऑफ अट्रैक्शन, तो लाल रंग की यह बनारसी साड़ी आपकी यह ख़्वाहिश बखूबी पूरा कर देगी।
वैसे तो लाल रंग अपने आप में ही सम्पूर्ण है और इसे किसी दूसरे रंग की जरूरत नहीं होती लेकीन अगर इसमें रामा ग्रीन रंग भी मिला दिया जाए तो इसका आकर्षण चार गुना बढ़ जाता है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…