Most-Popular

आप एक आदर्श माँ तो हैं, पर क्या आप एक आदर्श सास बन पायी?

आमतौर पर देखा जाता है कि प्रत्येक महिला अपनी संतान को खूब स्नेह और प्रेम करती है, परन्तु उसी संतान की पत्नी अर्थात अपनी बहु को उतना प्यार नहीं देती| जरूरी नहीं है कि यदि आप एक अच्छी माँ है तो अच्छी सास भी होंगी| एक आदर्श सास बनने का सबसे बड़ा गुण है कि आप अपनी बहु को बहु की नज़र से नहीं देखकर बेटी की नज़र से देखें| इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताते है कि एक आदर्श सास बनने के लिए आपमें किन गुणों का विध्यमान होना जरुरी है|

 

 एक आदर्श सास के गुण 

 

• शादी के बाद लड़की अपने घर को छोड़कर आपके घर में आती है| ऐसे में आपको बहु को नए माहौल में ढलने और वहाँ के लोगों की पसंद-नापसंद को समझने का पर्याप्त समय देना चाहिए| आपको एक माँ की तरह बहु की तकलीफों या दुखों को सुनना चाहिए और उसे समझना चाहिए| यदि वह आपके घर के काम को नहीं कर पा रही है तो उसे सिखाने का प्रयास करना चाहिए|

 

• सास को बात-बात पर बहु के घरवालों के लिए भला-बुरा कहने के स्थान पर स्वयं एक माँ की तरह उसेसमझाना चाहिए क्योंकि वह भी आपकी बेटी की तरह ही है| सास-बहु के रिश्ते में कभी दरार न आ पाए इसके लिए आपको समझदारी से रिश्तों को बांधे रखना जरुरी है|

 

• यदि आपके बेटे-बहु में किसी बात पर बहस हो तो ऐसे में आप अपने बेटे के स्थान पर बहु का साथ देने की कोशिश करें, यदि वह सही है तो| इससे उनके मध्य प्रेम बना रहेगा और बहु के मन में आपके लिए सम्मान बढ़ जाएगा| अपने बेटे को अपनी ओर करने या बहु के लिए उसके मन में बुराई पैदा करने से आप अपने बेटे और बहु दोनों की नज़रों में बुरी बनकर रह जाएँगी|

 

• ध्यान रहे सास-बहु का व्यवहार पूरे घरको प्रभावित करता है| जरुरी नहीं है कि आपकी बहु हर समय पूरी तरह से सही हो| परन्तु यदि आप उसे विनम्रता से समझाएँगे या उससे कभी ऊँचे स्वर में नहीं बोलेंगे तो वह भी आपको जरूर समझेगी|

 

• सास को कभी अपनी बहु की बुराइयाँ या कमियाँ बाहर वालों के सामने प्रकट नहीं करनी चाहिए| इससे आपकी बहु आपके खिलाफ हो जाएगी| इसके स्थान पर आप उसकी कमियाँ एक माँ भाँति उसे भी बता सकती है और इस अंदाज़ से कहें कि उसे बुरा भी न लगे और वह आपकी बात समझ भी जाए|

 

• यदि सास बहु में झगड़ा हो तो बहु पर इल्ज़ाम नहीं लगाएँ क्योंकि प्रत्येक झगड़े में गलती दोनों पक्षों की होती है| इसके साथ ही उससे आगे से बात करें क्योंकि आपका यह व्यवहार देखकर वह भी आपसे बोलेगी और उसके मन में आपके प्रति कोई बैर नहीं रहेगा|

 

• अपनी बहु की कभी किसी और से तुलना करके उसे नीचा ना दिखाएँ और ना ही उसके साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार करें| आपके ऐसे व्यवहार से वह आपको अपनी दुश्मन समझने लगेगी| यदि आप अच्छी सास है तो उसके साथ प्रेम और सम्मान से रहिए|

 

अतः यदि आप एक आदर्श माँ है तो एक आदर्श सास भी बनिए, यह आपके घर में शांति और खुशहाली बनाए रखेगा| अपनी बहु के साथ सख्तीपूर्ण व्यवहार नहीं करें बल्कि उसे माँ की तरह प्यार और सम्मान दें|

Shalu Mittal

View Comments

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago