टीवी देखने के लिए, मेहमानों के स्वागत के लिए, दोपहर के समय नींद की झपकी लेने के लिए या फिर अपने दोस्तों के साथ मस्ती करने के लिए, आमतौर पर पूरे घर में हम अपना सबसे ज्यादा समय सोफ़े पर बिताते हैं। ड्राईंग रूम की सजावट में भी सबसे महत्वपूर्ण स्थान सोफ़े का होता है। इसलिए यह जरूरी है कि घर का सोफा सेट बहुत ही सोच समझ कर खरीदा जाये।
आज हम 10 आकर्षक सोफा सेट डिज़ाइन का कलेक्शन लेकर आए हैं जो आपकी ड्राइंग रूम की शोभा को बढ़ाने के लिए तैयार है। क्या आप तैयार हैं, अपने ड्राइंग रूम को एक नया और खूबसूरत लूक देने के लिए?
अगर आप अपना घर एक स्टाइलिश मॉडर्न रूप में सजाना चाहते हैं तो यह सोफा डिज़ाइन आपके लिए पर्फेक्ट रहेगा। एलीगेंट लूक और खूबसूरत कलर कॉम्बिनेशन की वजह से ही हमने इस सोफ़े को अपनी लिस्ट में पहला स्थान दिया है। आठ लोग आराम से बैठ गपशप कर पाएंगे। साथ ही इसमें मेचिंग सेंटर टेबल भी है।
बड़ी फ़ैमिली के लिए बड़ा सा सोफा। इस एल शेप 6 सीटर सोफा पर आप आराम से अपनी पूरी फ़ैमिली के साथ एंजॉय कर सकते हैं। इसका युनीक हैंड सपोर्ट इसे मॉडर्न लूक दे रहा है।
मॉडर्न सोफा सेट डिज़ाइन में बकेट स्टाइल सोफा आजकल चलन में है। यह सोफा आपकी रूम की ज्यादा जगह नहीं लेता है और आकर्षक भी दिखाई देता है। ग्रे कलर के अलावा आपको इस डिज़ाइन में ब्लैक कलर ऑप्शन भी मिल जाएगा।
हमने इस थ्री सीटर सोफा को बेस्ट फ़ैब्रिक सोफा कलेक्शन में से खास आपके लिए चुना है। ट्रैंडी डिज़ाइन और रंगीले कलर वाला यह सोफा बैठने में भी काफी आरामदायक है। ब्लू कलर नहीं खरीदना चाहते हैं तो इसका क्रीम कलर ऑप्शन भी बहुत खूबसूरत लग रहा है।
ड्राविंग रूम में एल (L) आकार के सोफा सेट बहुत शौम्य लगते हैं। यह आपके घर को एक रिच लूक भी देते हैं। यह डिजाइन जो हमने चुना है, इसे ग्राहकों ने खूब पसंद किया है। इस पर 1 वर्ष की वारंटी भी है।
ऊंचे किनारे वाले इस सोफ़े को खास आपकी आरामदायक बैठक के लिए बनाया गया है। हरे रंग के सोफ़े को घर में सजाकर आप खुद को प्रकृति के थोड़ा और करीब ला सकते हैं।
अगर आपके पास ड्राइंग रूम में जगह की कोई दिक्कत नहीं है तो आप आसानी से इस सोफा को खरीदने के बारे में सोच सकते हैं। इस यू शेप सोफा का डिज़ाइन से लेकर कलर कॉम्बिनेशन तक सब कुछ एकदम पर्फेक्ट है।
क्या आपके पास ड्राइंग रूम में कम स्पेस है लेकिन आपको एक डिज़ाइनर सोफ़े की आवश्यकता है, तो चिंता मत कीजिये यह डिज़ाइन आपकी इस समस्या का हल कर देगा। इसका उठा हुआ बैक पॉर्शन आपके रूम को क्लासिक फील देगा।
लेदर फ़ैब्रिक सोफा काफी लंबे समय तक आपका साथ देते है। इसे फ्लिपकार्ट द्वारा 10 साल की ड्यूरेबिलीटी का सर्टिफिकेट दिया गया है। मजबूती के साथ ही इसकी खूबसूरती भी कमाल है। इस कलर के अलावा इसके 3 और कलर ऑप्शन भी उपलब्ध है।
क्या आप एक ऐसा सोफा खरीदना चाहते हैं जिसे देखने के बाद सब उसकी तारीफ करें तो यह सोफा आपके लिए बेस्ट है। इसके फ़ैब्रिक की शाइन से लेकर इसके आकर्षक डिज़ाइन तक, सब कुछ लाजवाब है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…