मेकअप

आईने के बिना मेकअप कैसे करें | How To Do Your Makeup Without A Mirror

क्या आपको दिन में बार-बार आईना देखने की आदत है? बिना अपने चेहरे को निहारे हमारे दिन की शुरुआत हो ही नहीं सकती है। आईना हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन चुका है। और इसके बिना मेकअप करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन लगता है। लेकिन कई बार ऐसी परिस्थितियाँ हो जाती हैं जब आपको बिना आईने के ही मेकअप करना पड़ता है। हम महिलाओं के लिए यह किसी डरावने सपने से कम नहीं है। मेकअप वह भी बिना आईना देखे, मुमकिन ही नहीं है। लेकिन अगर आप इन टिप्स को फॉलो करेंगे तो शायद आपके विचारों में थोड़ा परिवर्तन आ जाए। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि जब आईना न हो तब किस प्रकार से शृंगार किया जाना चाहिए।

  • क्लिंज़र मेकअप का सबसे पहला स्टेप होता है। आमतौर पर क्लिंजिंग मिल्क को कॉटन पर लगाकर चेहरे को क्लीन करते हैं। अब जब आपके पास आईना नहीं है तब आप अपने चेहरे को साफ करने के लिए क्लिंजिंग मिल्क या क्रीम के जगह पर किसी अच्छे फ़ेस वॉश का प्रयोग करें। चेहरा धोने के बाद उसे किसी साफ रुमाल या टिशू पेपर से साफ करें।
  • चेहरे की नमी को बरकरार रखने के लिए मॉइस्चराइज़र का प्रयोग करें।
  • अब बारी है फाउंडेशन लगाने की। अब आपके पास आईना तो है नहीं जिसमें देख आप अपने फाउंडेशन को अच्छे से ब्लेन्ड कर सकती हैं। इसलिए फ़ाउंडेशन की जगह बी.बी या सी.सी क्रीम का प्रयोग करें। यह आपके चेहरे को आसानी से कवर कर लेगी। और इसे ज्यादा ब्लेन्ड करने की जरूरत नहीं होती है। लेकिन अगर आपको यह क्रीम पसंद नहीं है तो फिर आप पाउडर फ़ाउंडेशन का इस्तेमाल कर सकती है।

यहाँ से खरीदें

  • अगर आप शीशे में बिना देखे मेकअप कर रही हैं तो आइ मेकअप के साथ आपको थोड़ा समझौता करना होगा। शाइनी आई शैडो का प्रयोग न करें क्योंकि अगर यह थोड़ा सा भी आँखों के आस-पास फैल गया तो आपके पूरे चेहरे के लूक को खराब कर देगा। मैट आई शैडो का चुनाव करें और उसका बहुत ही कम इस्तेमाल करें। अगर आप रोजाना मस्कारा लगाती हैं तो आप बिना देखे इसे आसनी से लगा सकती हैं। लेकिन अगर ऐसा नहीं है तो आप मस्कारा का प्रयोग न करें। लाइनर के लिए पेन स्टाइल आई लाइनर का इस्तेमाल करें। यह बिलकुल पेन की तरह होता है जिससे इसे लगाने में काफी आसानी होती है।

 यहाँ से खरीदें

  • अब बारी है सुंदर और कोमल होंठों को सजाने की। लीप लाइनर का इस्तेमाल बिलकुल भी न करें। यहाँ सिर्फ लिपस्टिक या लीप ग्लॉस का ही इस्तेमाल करें। न्यूट्रल शेड का इस्तेमाल करना सेफ चॉइस होगा। लिपस्टिक लगाने से पहले अपनी उँगलियों से अपने होंठों को ट्रेस कर लें। सबसे पहले लिपस्टिक अपने नीचे वाले होंठ पर लगाएँ और फिर अपने दोनों होंठों को अंदर की ओर बंद करते हुए अपनी लिपस्टिक ब्लेन्ड करे लें। अब ऊपर वाले होंठ पर क्रॉस शेप में लिपस्टिक लगाएँ और फिर होंठो को बंद कर ब्लेन्ड कर लें।
  • अगर आप ब्लश लगाना चाहती हैं तो पाउडर ब्लश का प्रयोग करें। लिक्विड ब्लश बिना मिरर के ब्लेन्ड करना बहुत ही मुश्किल होता है।
Jasvinder Kaur Reen

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago