Categories: Uncategorized @hi

वास्तु के अनुसार घर का रंग कराइये: सुख और समृद्धि पाइये

वास्तु के अनुसार घर का रंग करवाना, घर की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा दे सकता है, जो घर के निवासियों के लिए कई तरह से लाभप्रद हो सकती है.

वास्तु के अनुसार घर का रंग करवाने के लाभ

रंग हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. कुछ रंग हमें शांति प्रदान करते हैं एवं कुछ मन को नहीं भाते. अतः आवश्यक है कि हम जहाँ रहते हैं वहाँ शान्तिप्रद रंगों के संपर्क में रहें. मुख्य रूप से हमारे घर का रंग इतना शीतल एवं शान्तिप्रद जरूर होना चाहिए कि हमारा पंचतत्वों से बना शरीर एवं पंचतत्वों से बना घर आपस में अपना संतुलन बनाए रख सकें. वास्तु के अनुसार घर का रंग करवाने के कई फायदे हैं. आइये जानते हैं-

घर के रंग का हमारे जीवन पर प्रत्यक्ष प्रभाव

हमारे आसपास की हर चीज और उसका रंग हमें प्रभावित करते हैं. इसी तरह घर का रंग हमारे स्वभाव, हमारे अन्तर्मन एवं हमारी कार्यप्रणाली को प्रभावित करता है. सफ़ेद या हरा रंग जहाँ हमारे मन को शांति प्रदान करता है वहीं लाल, पीला आदि चटकीले रंग हमारे अंदर कौतुहल पैदा करते हैं. यदि घर में मुख्य स्थानों पर शान्तिप्रद रंगों का प्रयोग किया जाए तो इससे मन में शांति रहेगी एवं घर में लड़ाई-झगड़े भी नहीं होंगे.
वास्तु के अनुसार एक अच्छा रंग हमारे अंदर एक नई ऊर्जा भरता है. इससे भाग्य भी उज्जवल होता है और साथ ही हमारे ग्रह-नक्षत्रों के बुरे दोष भी दूर हो जाते हैं. उचित रंग का प्रयोग हमारी किस्मत में लिखी कठिनाइयों को कम कर हमारे घर में खुशहाली ला सकता है. अतः सुख-समृद्धि व परिवार के सदस्यों के उज्जवल भविष्य के लिए वास्तु के अनुसार घर में रंगों का प्रयोग किया जाना लाभदायक होता है.

 

वास्तु के अनुसार घर में सुख व समृद्धि के लिए शुभ रंग

• पूजा घर में मुख्य रूप से बैंगनी, नीला या गुलाबी रंग इस्तेमाल करने से ध्यान के लिए अच्छा वातावरण बनेगा. इससे एकाग्रता बढ़ेगी एवं पूजा सफल होगी.

• मुख्य प्रवेश द्वार पर क्रीम, लाल या गुलाबी रंग का प्रयोग घर में कौतुहल को शांति प्रदान करेगा.

• रसोई घर एवं विश्राम गृह में सफेद, हल्का पीला, मटमैला एवं कम चटकीले रंगों का प्रयोग घर में शांति बनाए रखेगा इससे गृहणी एकाग्र और शांत चित्त से कार्य कर पाएगी.

• बच्चों पर पढ़ाई का प्रेशर न रहे एवं वे ध्यान लगाकर अपनी पढ़ाई कर पाएँ इसके लिए उनके अनुरूप रंगों जैसे हल्का नीला, हरा, स्लेटी या भूरा आदि का इस्तेमाल करें.

• भोजन कक्ष में हल्का नीला या हरा रंग कराएँ. यह आनंदपूर्वक भोजन करने एवं उसे पचाने में सहायक होगा.

• घर के बाहर की दीवारों पर चटकीले रंगों का प्रयोग किया जा सकता है. परन्तु घर के अंदर हल्के रंगों को कराना अत्यधिक शुभ होता है. क्योंकि हल्के रंग शांति एवं खुशहाली का प्रतीक होते हैं.

  • घर का रंग हमारे विचारों को प्रभावित करता है. रंगों का प्रभाव हमारे आर्थिक, सामाजिक एवं व्यवहारिक जीवन पर प्रत्यक्ष रूप से पड़ता है. अतः एक वास्तु अनुसार रंग का चयन हमारे जीवन में खुशहाली एवं सुख-समृद्धि ला सकता है.

 

Shalu Mittal

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago