वास्तु के अनुसार घर का रंग करवाना, घर की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा दे सकता है, जो घर के निवासियों के लिए कई तरह से लाभप्रद हो सकती है.
वास्तु के अनुसार घर का रंग करवाने के लाभ
रंग हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. कुछ रंग हमें शांति प्रदान करते हैं एवं कुछ मन को नहीं भाते. अतः आवश्यक है कि हम जहाँ रहते हैं वहाँ शान्तिप्रद रंगों के संपर्क में रहें. मुख्य रूप से हमारे घर का रंग इतना शीतल एवं शान्तिप्रद जरूर होना चाहिए कि हमारा पंचतत्वों से बना शरीर एवं पंचतत्वों से बना घर आपस में अपना संतुलन बनाए रख सकें. वास्तु के अनुसार घर का रंग करवाने के कई फायदे हैं. आइये जानते हैं-
घर के रंग का हमारे जीवन पर प्रत्यक्ष प्रभाव
वास्तु के अनुसार घर में सुख व समृद्धि के लिए शुभ रंग
• पूजा घर में मुख्य रूप से बैंगनी, नीला या गुलाबी रंग इस्तेमाल करने से ध्यान के लिए अच्छा वातावरण बनेगा. इससे एकाग्रता बढ़ेगी एवं पूजा सफल होगी.
• मुख्य प्रवेश द्वार पर क्रीम, लाल या गुलाबी रंग का प्रयोग घर में कौतुहल को शांति प्रदान करेगा.
• रसोई घर एवं विश्राम गृह में सफेद, हल्का पीला, मटमैला एवं कम चटकीले रंगों का प्रयोग घर में शांति बनाए रखेगा इससे गृहणी एकाग्र और शांत चित्त से कार्य कर पाएगी.
• बच्चों पर पढ़ाई का प्रेशर न रहे एवं वे ध्यान लगाकर अपनी पढ़ाई कर पाएँ इसके लिए उनके अनुरूप रंगों जैसे हल्का नीला, हरा, स्लेटी या भूरा आदि का इस्तेमाल करें.
• भोजन कक्ष में हल्का नीला या हरा रंग कराएँ. यह आनंदपूर्वक भोजन करने एवं उसे पचाने में सहायक होगा.
• घर के बाहर की दीवारों पर चटकीले रंगों का प्रयोग किया जा सकता है. परन्तु घर के अंदर हल्के रंगों को कराना अत्यधिक शुभ होता है. क्योंकि हल्के रंग शांति एवं खुशहाली का प्रतीक होते हैं.
- घर का रंग हमारे विचारों को प्रभावित करता है. रंगों का प्रभाव हमारे आर्थिक, सामाजिक एवं व्यवहारिक जीवन पर प्रत्यक्ष रूप से पड़ता है. अतः एक वास्तु अनुसार रंग का चयन हमारे जीवन में खुशहाली एवं सुख-समृद्धि ला सकता है.
प्रातिक्रिया दे