अटल पेंशन योजना को शुरू करने का उद्देश्य कम आय वाले लोगों, खासकर के असंगठित क्षेत्र के कामगरों, जैसे माली, ड्राईवर, घरेलू नौकरों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है। इस योजना के तहत 60 साल की उम्र में 1,000/- या 2,000/- या 3000/- या 4000 या 5000/- प्रति माह रुपए की न्यूनतम पेंशन की गारंटी ग्राहक योगदान के आधार पर दी जाती है। देश का 18 से 40 साल तक की उम्र का भी कोई नागरिक इसमें शामिल हो सकता है। यानी योजना का लाभ लेने के लिए किसी भी व्यक्ति को कम से कम 20 साल तक निवेश करना होगा। इस योजना को पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा संचालित किया जाता है।
व्यक्ति किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है। अगर पहले से खाता नहीं है तो नया खाता भी खोला जा सकता है। एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद व्यक्ति को यह तय करना होता है कि वह हर महीने कितने रुपए जमा कराए। वह यह भी तय कर सकता है कि उसे हर महीने रुपए जमा कराने हैं, हर तीन महीने में पैसे जमा कराने हैं या फिर वह हर छह महीने में पैसे जमा कराना चाहता है। योजना के बारे में अपडेट पाने के लिए वह अपना आधार नंबर या मोबाइल नंबर जमा करा सकता है, हालांकि खाता खोलने के लिए यह अनिवार्य नहीं है।
अगर कोई व्यक्ति ऑनलाइन इस योजना से जुडऩा चाहता है तो वह बिना बैंक जाए भी जुड़ सकता है, बशर्ते उसके पास नेट बैंकिंग की सुविधा हो। जैसे किसी का खाता एसबीआई में है तो उसे एसबीआई में लॉगिन करना होगा। इसके बाद ई-सर्विस लिंक पर जाना होगा। यहां उसे सोशल सिक्युरिटी स्कीम के नाम से लिंक मिलेगा। यहां तीन विकल्प दिखेंगे PMJJBY/PMSBY/APY, इसमें से APY यानी अटल पेंशन योजना पर क्लिक करना होगा। बाकी विवरण भरने और अपना योगदान ऑफलाइन खाते की तरह ही भरना होगा।
अधिक जानकारी के लिए स्टेट बैंक की साइट पर जाएँ।
योगदान खाते से ऑटो डेबिट के जरिए किया जा सकता है। मासिक/तिमाही/छमाही योगदान चाही गई मासिक पेंशन और योजना शुरू करते वक्त ग्राहक की उम्र पर निर्भर करता है। मासिक योगदान की दशा में पहले महीने के किसी भी दिन या तिमाही योगदान की दशा में तिमाही के पहले महीने के किसी भी दिन या अर्ध-वार्षिक योगदान के मामले में छमाही के पहले महीने के किसी भी दिन योगदान खाते में जमाया कराया जा सकता है।
अगर 18 साल में 1000 रुपए से 5000 रुपए मासिक जमा योजना से जुड़ते हैं तो आप हर महीने 42 रुपए से लेकर 210 रुपए तक जमा करा सकते हैं, वहीं यदि कोई व्यक्ति 40 साल की उम्र में इस योजना से जुड़ता है तो उसे हर महीने 291 से लेकर 454 रुपए तक जमा कराने होंगे।
अगर आप 18 साल की उम्र में ही अटल पेंशन योजना से जुड़ जाते हैं तो आपको 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 5 हजार रुपए मिल सकते हैं। इसके लिए आपको हर महीने 210 रुपए जमा करना होंगे।।
अगर ग्राहक खाते में पहले महीने के अंतिम दिन/पहले तिमाही के अंतिम दिन/ पहले छमाही के अंतिम दिन राशि जमा नहीं करा पाता है तो इसे एक डिफॉल्ट माना जाएगा। बैंक प्रत्येक 100 रुपए में देरी के एक रुपए प्रति माह के हिसाब से शुल्क लेता है।
भारत सरकार का सह योगदान उन्हीं लोगों के लिए होगा, जो किसी भी वैधानिक और सामाजिक सुरक्षा योजना में शामिल नहीं हैं एवं आयकर दाताओं में शामिल नहीं हैं। यह पांच साल के लिए होगा। सरकार का सह-योगदान पीएफआरडीए की ओर से वित्तीय वर्ष के अंत में ग्राहक के कुल योगदान का 50फीसदी या अधिकतम 1000 रुपए का ही होगा।
पीएफआरडीए ने योजना को आकर्षक बनाने के लिए एक जुलाई, 2020 से नई व्यवस्था लागू की है। इसके तहत एपीवाई अंशधारक अपनी योगदान राशि को कभी भी घटा/बढ़ा सकेंगे। हालांकि यह बदलाव एक वित्त वर्ष में एक बार ही हो सकेगा। इससे पहले, ग्राहकों को केवल अप्रैल महीने में ही योगदान राशि में बदलाव की अनुमति थी।
आयकर अधिनियम की धारा 80 CCD (vB) के तहत इस योजना में निवेश पर कर छूट का लाभ मिलता है।
एक जुलाई से एपीवाई अंशदान के लिए ऑटो डेबिट की सुविधा फिर से शुरू हो गई है। कोरोना काल में ग्राहकों को राहत देने के लिए पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ने 11 अप्रैल, 2020 को सर्कुलर जारी कर 30 जून, 2020 तक ऑटो डेबिट सुविधा को रोक दिया था।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
I have been also shared in epfo
Can I also apply in apt?