अब वो दिन गए जब लड़कियां पीरियड या सेनिटरी नैपकिन्स के बारे में बात करने से शर्म महसूस करती थी। आजकल बाज़ार में कई तरह के ब्रांड्स और कई प्रकार के सेनेटरी नैपकिन्स उपलब्ध हैं। जिनमे से कुछ पूरी रात के लिए, कुछ ज़्यादा बहाव, तो कुछ कम बहाव वाले दिनों के लिए बनाये गए हैं। सेनेटरी नैपकिन्स में महिलाओं की स्वच्छता का भी पूरा ख़्याल रखा जाता हैं। जानिए, बाजार में उपलब्ध सेनेटरी नैपकिन्स के विभिन्न ब्रांड और उनके अलग-अलग लाभों के बारे में।
व्हिस्पर ब्रांड सेनेटरी नैपकिन्स मार्किट का सबसे मशहूर नाम है। इसके बाज़ार में कई तरह के पैड्स उपलब्ध है जिसने अलग अलग फायदे हैं:
• व्हिस्पर अल्ट्रा क्लीन XL
यह सेनेटरी नैपकिन्स अधिक समय तक बेहतरीन सुरक्षा प्रदान करते हैं। किनारों से होने वाले रिसाव को भी यह पैड नहीं होने देते, इसके अलावा इसमें मौजूद पंख यानि विंग्स ज़्यादा सुरक्षा प्रदान करते हैं, ताकि अधिक ब्लीडिंग होने पर भी आप को किसी तरह की कोई चिंता न हो।
• व्हिस्पर अल्ट्रा नाईट XL
रात भर सुरक्षित रहने के लिए यह सेनेटरी नैपकिन सबसे सुरक्षित हैं। यह पूरी रात लीकेज नहीं होने देता साथ ही बेहद आरामदायक भी हैं।
• व्हिस्पर चॉइस रेगुलर विंग्स
यह सेनेटरी पैड्स कम बहाव वाले दिनों के लिए उपयुक्त हैं। यह सॉफ्ट होने के कारण कम बहाव वाले दिनों में आपको आरामदायक महसूस भी कराते हैं।
• स्टेफ्री
सेनेटरी नैपकिन्स के बाजार में स्टेफ्री का नाम भी कोई नया नहीं हैं। इसके भी कई पैड्स बाज़ार में हैं जैसे:
• स्टेफ्री ड्राई मैक्स आल नाईट
यह एक बहुत ही पतला और चौड़ा पैड हैं, जिस से सोते समय आपको रिसाव होने का कोई ख़तरा नहीं रहेगा। पतला होने के कारण यह बहुत ही सुविधाजनक हैं, साथ ही इसकी सोखने की क्षमता भी अधिक हैं।
• स्टेफ्री ड्राई मैक्स अल्ट्रा थिन
स्टेफ्री के यह सेनेटरी नैपकिन्स उन दिन के लिए उपयुक्त होते हैं। इसका ड्राई मैक्स कवर इसे पूरा दिन सूखा रखता है।
• डॉन’ट वरी अल्ट्रा थिन XL पैड्स
इस सेनेटरी नैपकिन की ख़ास बात है, कि यह आपको उन दिनों की बदबू से बचाता हैं। यह द्रव को जेल में बदल देता है, जिससे भारी प्रवाह होने पर भी आपको परेशान होने की ज़रूरत नही है।
• कॉटेक्स सॉफ्ट स्मूथ जेंटल विंग्स
कॉटेक्स के यह सेनेटरी नैपकिन बहुत ही नरम और मुलायम है, जिससे शरीर पर किसी तरह के रैशेस नही होते। अगर आपको रैशेस की समस्या है, तो आप कॉटेक्स का चुनाव करें। हालाँकि यह नैपकिन कम प्रवाह के लिए उपयुक्त है।
• सोफी साइड वाल्स
सोफी साइड वाल्स भी एक अच्छी कंपनी है ,जो सेनेटरी नैपकिन्स बनाती है। इस कंपनी के द्वारा दिन और रात के लिए अलग अलग सेनेटरी नैपकिन्स बनाये गए है। इनमे ख़ास तरह की वाल्स बनाई गयी है, जिससे आपको अधिक सुरक्षा मिलती है साथ ही इसमें नेट शीट लगाई है, जिससे आपको सूखा महसूस होता है।
• शी अल्ट्रा
इस ब्रांड के भी तरह तरह के सेनेटरी नैपकिन बाज़ार में मौजूद है, लेकिन इस ब्रांड की सबसे बड़ी खूबी है इसका कवर जो की हाइड्रोफोबिक है और प्लास्टिक का नहीं बनाया गया है, साथ ही इस सेनेटरी नैपकिन को यह कवर बेहतरीन अवशोषित करने की क्षमता प्रदान कर रहा है।
हम भी पैड्स बेच रहे हैं… तक़िबन सभी कम्पनियाँ फर्स्ट-सेकेन्ट जनरेशन के पैड बेच रही है है और लगभग उन्हीं के प्राईज पर हम 6 जेनेरेशन के पैड्स बेच रहे रहे हैं… जो की तमाम पैड्स के मुकाबले 10गुणा बेहतर सिद्ध होगें…
पर हमारा उद्देश्य प्रोफिट मेंकिंग नहीं हैं… स्वरोजगार देना तथा अधिक से अधिक महिलाओं तक इसके प्रयोग के लिए जागरूक करना….